Feb 13, 2024
MP POLITICS: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इसको लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी(JITU PATWARI) ने मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, सोमवार को विधानसभा में राज्य का अंतरिम बजट पेश किया गया, लेकिन इसमें लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं किया गया. अब इस मुद्दे पर जीतू पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है.
BJP को महिलाओं के वोट की नहीं है जरूरत
जीतू पटवारी ने लिखा, ''वित्त मंत्री ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक की अवधि के लिए अंतरिम बजट पेश किया है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग को 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशी दी गई है. वहीं, माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लाडली बहना योजना की राशी बढ़ाई जाएगी, लेकिन अंतरिम बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. इसके दो ही कारण हो सकते हैं. एक- बीजेपी वोट लेने के बाद भूलने की अपनी पुरानी आदत दोहरा रही है. दूसरा- बीजेपी को अब लोकसभा चुनाव में महिलाओं के वोट की जरूरत नहीं है.
उन्होंने लिखा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में महिलाओं को बार-बार ‘वोट नहीं तो योजना नहीं’ की धमकी दी गई, लेकिन बाद में सब भुला दिया गया. बीजेपी भले ही भूल गई हो, लेकिन महिलाएं याद रखेंगी. झूठ का पूरा और सटीक हिसाब लेंगे.