Loading...
अभी-अभी:

रीवा के उमरी में खाद वितरण केंद्र पर भगदड़, आधा दर्जन किसान घायल

image

Sep 9, 2025

रीवा के उमरी में खाद वितरण केंद्र पर भगदड़, आधा दर्जन किसान घायल

अशोक मिश्रा रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर जनपद के उमरी में मंगलवार को खाद वितरण केंद्र पर भगदड़ मच गई। निजी महाविद्यालय परिसर में खाद और टोकन लेने पहुंचे किसानों की भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

भ्रम और अव्यवस्था ने बढ़ाई मुश्किलें

खाद और टोकन वितरण के लिए अलग-अलग व्यवस्था होने के बावजूद, भ्रम के कारण किसान पुराने स्थान पर जमा हो गए। गेट देर तक बंद रहने के बाद अचानक खुलने से टोकन पाने की होड़ में अफरातफरी मच गई। भगदड़ में कई महिलाएं और पुरुष गिरकर घायल हुए। घायलों को सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और वितरण व्यवस्था को दुरुस्त किया। हर साल खाद वितरण के दौरान होने वाली इस समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है।

Report By:
Monika