Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः आयकर विभाग के सर्वे की कार्यवाही, 2 करोड़ 20 लाख की अघोषित आय का खुलासा

image

Nov 9, 2019

सचिन राठौड़ - कल से चल रही आयकर विभाग के सर्वे की कार्रवाई चार स्थानों पर पूर्ण हुई।  कार्यवाही दो स्थानों पर अभी भी कार्रवाई जारी है। शहर के छह फर्मों के सात स्थानों पर आयकर विभाग के सर्वे में दो करोड़ 20 लाख की अघोषित आय का खुलासा हुआ है।

चिन्हित फर्मों को 77% के हिसाब से करीब पौने दो करोड़ रुपए इनकम टैक्स भरना होगा

आयकर विभाग की टीम ने बताया कि इन फर्मों को 77% के हिसाब से करीब पौने दो करोड़ रुपए इनकम टैक्स भरना होगा। दो स्थानों पर अभी कार्रवाई जारी है, दस्तावेजों की जांच के बाद उनकी जानकारी दी जाएगी। असरफी स्टील से 30 लाख, आनन्दवर्धनि सराफा दुकान से 40 लाख सतपुडा डेवलपर्स व अकबर अली मशीनरी मार्ट से डेढ़ करोड़ की अघोषित आय बरामद की गई है। अन्य दो फर्मो महामत्युजंय हॉस्पिटल व मनोरमा डेवलपमेंट पर आयकर की करवाई जारी है।