Loading...
अभी-अभी:

विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन , बताया मतदान का महत्व.

image

Apr 19, 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरु हो गई , इस बीच मध्यप्रदेश के सभी केंन्द्रों में लोगो की भीङ़ देखने को मिल रही हैं लेकिन वोटिंग की इस भीङ़ के बीच एक रोचक द्रश्य समने आया जहां बालाघट के बूढ़ी पोलिंग बूथ पर एक नव विवाहित दंपत्ति वोट ङालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे , जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई दरअसल दुल्हन डॉली देश के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर इतनी जागरुक हैं कि उसने अपनी शादि के मौके पर भी अपने वोट को बेकर नहीं जाने दिया.

डॉली ने बताया मतदान का महत्व.

पोलिंग बूथ पर डॉली ने मीडिया से बात करते हुए सभी से वोट डालने कि अपील की और कहा कि मतदान से ही हमारे देश में अच्छी और मजबूत सरकार का निर्मण होगा इसलिए सभी का वोट देना जरुरी हैं, मेरे घरवालों ने मुझे रीति-रिवाज के साथ देश के प्रति मेरे कर्तव्य को निभाने से नहीं रोका, जब में अपनी शादि के तुरंत बाद और विदाई के पहले वोट ड़ालने आ सकती हूं, तो आप भी अपना कर्तव्य निभांए और वोट ड़ालने जरुर जाएं , नवविवाहित के इस जज्बे की पूरे इलाके में प्रशंसा हो रही हैं.

Report By:
Author
Swaraj