Loading...
अभी-अभी:

सवालों के घेरे में 100 नंबर डायल पुलिस, पुलिस नहीं करती है रातों को गस्त

image

Feb 21, 2019

अशफाक अंसारी- लोगों की मदद के लिए ही 100 नंबर डायल पुलिस को सुनिश्चित किया गया है। मगर लोगों की सहायता में सबसे आगे रहने वाली मध्य प्रदेश की  नंबर वन की बीना की डायल 100 नंबर पुलिस आज सवालों के घेरे में आ गई है, जिसकी शिकायत आज मुख्यमंत्री ऑनलाइन की गई है। शिकायत में कहा गया है कि देर रात नानक वार्ड में लोगों ने चोर को पकड़ा था जिसे 100 नंबर के द्वारा रात में ही छोड़ दिया गया। लोग इस बात की भी शिकायत कर रहे हैं कि पुलिस रात को गस्त भी नहीं करती है।

रातों को जाग कर लोग करते हैं अपने घरों की रखवाली

बताया जा रहा है कि  नानक वार्ड में करीब एक माह  से लोग चोरियों से परेशान थे। जहां करीब 1 महीने में 1 दर्जन से ज्यादा ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। नानक वार्ड के लोग रातों को जाग कर अपने घरों की रखवाली करने पर मजबूर हैं। देर रात फिर एक चोर ने एक घर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद  लोगों ने उसको पकड़ लिया और 100 नंबर पुलिस को सूचना दे दी। 100 नंबर पुलिस आई और उस चोर को  लेकर रवाना हो गई। लेकिन सुबह जब लोगों ने नई बस्ती पुलिस चौकी में चोर की जानकारी मांगी, तो पता लगा कि रात को ही 100 नंबर के द्वारा चोर को छोड़ दिया गया है। इस घॉना से हताश होकर नानक वार्ड  निवासी बिल्सन ने 100 नंबर डायल के एएसआई जीएल सुमन की शिकायत मुख्यमंत्री ऑनलाइन की है। पुलिस की इस  कार्यप्रणाली ने डायल 100 नंबर को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है, वहीं बीना थाना प्रभारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं।