Aug 18, 2025
अर्चना तिवारी लापता मामला: मानव तस्करी की आशंका, सीबीआई जांच की मांग
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की अर्चना तिवारी के लापता होने के 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। 7 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए इंदौर से कटनी नर्मदा एक्सप्रेस से निकली अर्चना ट्रेन से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। परिवार ने मानव तस्करी की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। अर्चना की सलामती के लिए परिजनों ने महामृत्युंजय जाप कराया, लेकिन चिंता बढ़ती जा रही है।
12 दिन बाद भी अनसुलझी गुत्थी
28 वर्षीय अर्चना तिवारी, जो इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 में सवार हुई थीं। 8 अगस्त को कटनी साउथ स्टेशन पर परिजन उन्हें लेने पहुंचे, लेकिन अर्चना नहीं मिली। उनकी सीट पर केवल बैग था, जिसमें राखी, रूमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट थे। उनका मोबाइल भी बंद था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मानव तस्करी की आशंका
अर्चना के बड़े पिता प्रकाश तिवारी ने कहा, “यह सामान्य गुमशुदगी नहीं, बल्कि गंभीर मामला है। हमें मानव तस्करी का शक है। अर्चना को शायद ट्रेन से किसी बड़े शहर ले जाया गया।” परिजनों का कहना है कि एक अन्य यात्री उसी दिन जहर खुरानी का शिकार हुआ था, जो बाद में पीथमपुर में मिला। इससे उनकी आशंका और गहरी हो गई है।
सीबीआई जांच की मांग
परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीबीआई जांच की अपील की है। प्रकाश तिवारी ने कहा, “समय बीतने के साथ चिंता बढ़ रही है। रेलवे पुलिस के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। सीबीआई ही सच्चाई सामने ला सकती है।” परिवार ने अर्चना की सलामती के लिए मंगल नगर स्थित घर में महामृत्युंजय जाप कराया।
पुलिस की तलाश जारी
रेलवे पुलिस ने भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर और बिलासपुर तक सर्च ऑपरेशन चलाया। अर्चना की आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम रेलवे ब्रिज पर मिली। नर्मदा नदी, जंगलों और रेलवे ट्रैक की तलाशी ली गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस ने ऑल इंडिया सर्चिंग के आदेश दिए हैं।