Nov 13, 2025
78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां पूरी: 12 लाख जायरीन की उम्मीद
भोपाल के ईटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए सभी इंतजाम पूरे हो चुके हैं। इस धार्मिक महासभा में दुनिया भर से मुस्लिम श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आयोजकों का अनुमान है कि 12 लाख से ज्यादा जायरीन पहुंचेंगे, जो इसे वैश्विक स्तर की बड़ी सभा बनाएगा। समापन 17 नवंबर को सामूहिक दुआ से होगा।
पार्किंग और पंडाल की सुविधाएं
इज्तिमा स्थल पर 350 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें 71 अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। इससे वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। मुख्य सभा के लिए 120 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जहां लाखों लोग एक साथ बैठकर धार्मिक प्रवचन सुन सकेंगे।
भोजन और अन्य व्यवस्थाएं
हर दिन लगभग 50 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार होगा। आयोजकों ने स्वच्छता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा है, ताकि जायरीनों को कोई परेशानी न हो। पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था भी मजबूत की गई है।
रेलवे की विशेष सुविधाएं
रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच भोपाल-इटारसी और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में जोड़े हैं। भोपाल स्टेशन पर 4 नए टिकट काउंटर और 6 एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं। सुरक्षा, मेडिकल सहायता और अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। इज्तिमा प्लेटफॉर्म 6 की पार्किंग बंद रहेगी।
प्रशासन और आयोजकों ने मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए हैं, जिससे यह आयोजन शांतिपूर्ण और सुचारु रहे। यह सभा मुस्लिम समुदाय की एकता और आस्था का प्रतीक है।







