Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में सड़क पर गुंडागर्दी: शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने बाइक सवार की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल

image

Nov 10, 2025

जबलपुर में सड़क पर गुंडागर्दी: शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने बाइक सवार की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल

 अरविंद दुबे जबलपुर:  मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार नशे में धुत युवक एक बाइक सवार की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मामूली टक्कर के बाद हुई यह मारपीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 मामूली टक्कर बनी झगड़े की वजह

गढ़ा थाना क्षेत्र में यह घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विजय ढीमर नाम का युवक अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी कार से हल्के से टकरा गई। कार में बैठे चार युवक शराब पी रहे थे। टक्कर होते ही वे गुस्से में बाहर निकले और बिना कुछ सुने विजय पर टूट पड़े।

 नशे में चूर युवकों ने की जमकर पिटाई

वीडियो में साफ दिख रहा है कि चारों युवक नशे में हैं और पीड़ित को बार-बार थप्पड़ और लातों से मार रहे हैं। आसपास मौजूद लोग केवल तमाशा देखते रहे और किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। बताया गया कि करीब 10 मिनट तक युवक पीड़ित को पीटते रहे और फिर धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

 पुलिस ने लिया मामला संज्ञान में

वीडियो वायरल होने के बाद गढ़ा थाना पुलिस हरकत में आ गई है। सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि आरोपियों संतोष चक्रवर्ती और जीतू चक्रवर्ती के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

 

Report By:
Monika