Loading...
अभी-अभी:

17वीं विधानसभा का हुआ समापन, पीएम मोदी ने सदन को किया संबोधित, जानिए खास बातें

image

Feb 10, 2024

संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन संसद के दोनों सदनों में अयोध्या स्थित राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के पांच साल देश में सुधार, प्रदर्शन और बदलाव के रहे हैं.

देश में चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं: संसद में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. कुछ लोगों को थोड़ा डर लग सकता है. लेकिन यह लोकतंत्र का एक आवश्यक चरण है, हम सभी इसे गर्व के साथ स्वीकार करते हैं और मुझे विश्वास है कि देश का गौरव बढ़ाने के लिए हमारा चुनाव भी आवश्यक होगा।'

प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन में दिया भाषण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'माननीय अध्यक्ष जी, देश को जो नई संसद मिली है, इस नए भवन में आजादी के पहले क्षण को जीवंत रखने की विरासत का एक अंश और प्रतीक स्थापित किया गया है। इसे औपचारिक बनाने का बहुत बड़ा काम आपके नेतृत्व में हुआ है, जो भारत की आने वाली पीढ़ियों को आजादी के उस पल से हमेशा जोड़े रखेगा।'

आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी: लोकसभा अध्यक्ष से बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संबोधित करते हुए कहा, 'आप हमेशा मुस्कुराते रहते थे. आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी. मैं इस सदन को कई बार संतुलित और निष्पक्ष तरीके से मार्गदर्शन करने के लिए आपकी सराहना करता हूं। कई बार क्रोध, आरोप-प्रत्यारोप के दौर आए, लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। मैं इस के लिए आपको सोच रहा हूं।'

अंग्रेजों के बनाए नियमों से चल रही थी हमारी न्याय व्यवस्था: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आजादी के बाद 75 साल तक हमारी न्याय व्यवस्था अंग्रेजों के बनाए नियमों से चलती थी, लेकिन अब हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व से कहेंगी कि हम ऐसे समाज में रहते हैं जो दंड संहिता नहीं, न्याय संहिता में विश्वास करता है. .

पहले आतंकवाद देश की छाती पर गोलियां चलाता था: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहले आतंकवाद ने नासूर बनकर देश की छाती पर गोलियां चलाईं. माँ भारी की धारा रक्त से रंजित हो रही थी। आतंकवाद के कारण देश के अनेक वीरों का बलिदान हुआ। हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं.'

मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से दिलाया छुटकारा :पीएम मोदी

तीन तलाक पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी मुस्लिम बहनें कुछ उतार-चढ़ाव के लिए तीन तलाक का इंतजार कर रही थीं. कोर्ट के फैसले के बाद भी उन्हें हक नहीं मिल रहा था. मजबूरियों से गुजरना पड़ा। 17वीं लोकसभा ने तीन तलाक से मुक्ति और नारी शक्ति को सम्मान देने का काम किया है।

आम आदमी के लिए खुली संसद की लाइब्रेरी: पीएम

17वीं लोकसभा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने (स्पीकर जी) संसद की लाइब्रेरी के दरवाजे आम आदमी के लिए खोल दिए. ज्ञान के इस खजाने को, परंपराओं की विरासत को आम लोगों के लिए खोलकर आपने बहुत बड़ी सेवा की है। मैं इस के लिए आपको सोच रहा हूं।'

17वीं लोकसभा में हुए कई सुधार: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '17वीं लोकसभा के पहले सत्र में दोनों सदनों ने 30 विधेयक पारित किये. ये रिकॉर्ड है. इस कार्यकाल में कई सुधार हुए हैं. इन सभी में 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव झलकती है। देश बदलाव की ओर तेज गति से आगे बढ़ चुका है और सदन में सभी साथियों ने अपनी भूमिका निभाई है।'

पीढ़ियों का इंतज़ार हुआ ख़त्म: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'लोकसभा का ये सत्र गेम चेंजर रहा. इस बीच, 21वीं सदी के भारत की नींव रखते हुए विभिन्न सुधार लागू किये गये हैं। भारत अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि पिछली पीढ़ियों ने लंबे समय तक जो राहत के बदलाव देखे थे, उन्हें 17वीं लोकसभा के दौरान महसूस किया गया।'

धारा 370 को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '17वीं लोकसभा के माध्यम से कई काम पूरे हुए. कई पीढ़ियों ने एक संविधान का सपना देखा था, लेकिन हर बार संविधान में दरारें पाई गईं। इसी सदन से अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान को पूर्ण रूप से आगे बढ़ाया गया। जम्मू-कश्मीर के लोग न्याय से वंचित थे। आज उन्हें भी न्याय मिल रहा है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद निधि जारी करने के प्रस्ताव पर की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं इस बात के लिए माननीय सांसदों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि जब मैंने संकट के समय में देश की जरूरतों को देखते हुए सांसद निधि जारी करने का प्रस्ताव माननीय सांसदों के सामने रखा, तो सभी सांसदों ने स्वीकार किया. एक क्षण की भी प्रतीक्षा किए बिना यह प्रस्ताव।'

प्रधानमंत्री ने कोरोना काल का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा, 'मैं संसद सदस्यों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने जरूरत के समय अपने खास अधिकारियों का साथ छोड़ने का फैसला किया. भारत के नागरिकों को प्रेरित करने के लिए माननीय सदस्यों के वेतन और भत्ते में 30 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया गया।'

WRITTEN BY: ASHI SHARMA