Feb 11, 2024
RAIPUR : CHHATISGARH में फिलहाल तापमान बढ़ रहा हैं। अगर बात रायपुर की करें तो दोपहर में तेज धुप और शाम में लोगों को गुलाबी ठण्ड महसूस हो रही हैं।और बात अंबिकापुर की करें तो यहां की अलग अलग इलाकों में बारिश हो रही हैं, और लोगों को ठंड महसूस हो रही हैं। मौसम विभाग ने कहां हैं कि मध्य भारत में 11 से 13 फरवरी और पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। और 11 से 12 फरवरी के बीच उप्र, बिहार और झारखंड में भी बारिश की संभावना है।