Loading...
अभी-अभी:

'रेलवे में लोग टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर',राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर उठाया सवाल

image

Apr 21, 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग होगी. मतदान से पांच दिन पहले वायनाड सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम तक केरल एक्सप्रेस ट्रेन का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. इस वीडियो में कुछ यात्री ट्रेन के एसी कोच के टॉयलेट के अंदर सोते हुए नजर आ रहे हैं. इस कोच में काफी भीड़ भी देखने को मिलती है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एक्स' वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी के शासन में ट्रेन यात्रा सजा बन गई है. मोदी सरकार द्वारा आम आदमी की ट्रेनों से जनरल कोच कम कर स्पेशल ट्रेनों को बढ़ावा देने से सभी वर्ग के यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। कन्फर्म टिकट होने पर भी लोग अपनी सीट पर चैन से नहीं बैठ पाते हैं. आम लोग ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हो गए हैं. मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेलवे को कमजोर कर खुद को नकारा साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने दोस्तों को बेचने का बहाना मिल सके. 'अगर रेलवे को बर्बाद होने से बचाना है तो मोदी सरकार को हटाना होगा।'

चुनाव से पहले कांग्रेस को वायनाड सीट से झटका लगा है

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वायनाड में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव पी.एम. सुधाकरन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पी.एम. इस्तीफे की वजह बताते हुए सुधाकर ने कहा, 'हमारे लिए वायनाड सांसद और कांग्रेस नेता तक पहुंचना आसान नहीं था, हम अपनी बात नहीं रख पाते थे। अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या हो रहा है?'

Report By:
Author
Ankit tiwari