Loading...
अभी-अभी:

ननकाना साहिब पर हमले के बाद सिक्ख समुदाय में आक्रोश, पीएम इमरान का पुतला फूंका

image

Jan 5, 2020

सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब पर किए गए हमले के बाद पूरा सिख समुदाय और भारत नाराज है, इस मामले को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिला है। बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान के कट्टरपंथियों द्वारा एतिहासिक गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर शुक्रवार की दोपहर किए गए हमले के विरोध में पंजाब के कई शहरों में प्रदर्शन हुए। लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। फरीदकोट में कन्हैया चौंक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया।

पीएम इमरान की हालत खिसियानी बिल्ली की तरह
अपने बयान में जिला प्रधान विजय छाबड़ा ने कहा कि विश्व स्तर पर हुई बदनामी के बाद पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। यह घटना प्रधानमंत्री द्वारा मुस्लिम देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे भेदभाव की निशानी है। अगर पाकिस्तान इन हरकतों से बाज नहीं आया तो केंद्र सरकार को सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

भाजपा की जिला इकाई ने किया रोष प्रदर्शन
बता दें कि गुरदासपुर में भाजपा की जिला इकाई ने भी को रोष प्रदर्शन किया है। डाकखाना चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका है। राजपुरा में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। शहीद प्रभाकर चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। भाजपाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। फगवाड़ा में शिवेसना (बाल ठाकरे) ने प्रदर्शन किया है। जालंधर में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और घटना की कड़ी निंदा की है। लुधियाना में सभी धार्मिक संस्थाओं व सिख जत्थेबंदियों ने पाक के इस कृत्य का कड़ा विरोध जताया और रोष प्रदर्शन किया। फाजिल्का और बठिंडा में भी लोग सड़कों पर उतरे।