Loading...
अभी-अभी:

सरकार का बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी

image

Mar 13, 2020

नई दिल्लीः मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। शुक्रवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता (डीए) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक समीक्षा बैठक

मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा कैबिनेट में येस बैंक के रिस्ट्रक्चर प्लान को मंजूरी दे दी। इसके अलावा सरकार ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक समीक्षा बैठक की। जिसमें आगे किस तरह से इसको लेकर काम किया जाएगा। कोरोना को लेकर लड़ने और रोकथाम को लेकर भारत अभी तक तेजी से और अच्छा काम कर रहा है।