Nov 3, 2025
राजस्थान: फलोदी में मिनी बस-ट्रेलर भिड़ंत, 4 बच्चों समेत 15 की मौत
जोधपुर जिले के निकट फलोदी क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। देवउठनी ग्यारस पर कार्तिक स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 15 लोगों की जान चली गई।
हादसे का पूरा विवरण
घटना मतोड़ा थाना क्षेत्र के भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास हुई। बीकानेर के कोलायत कपिल मुनि आश्रम से स्नान कर जोधपुर के सूरसागर इलाके के लिए रवाना हुए श्रद्धालु बस में सवार थे। शाम करीब सात बजे बस चालक की लापरवाही से वाहन पीछे से ट्रेलर में घुस गया। मृतकों में 10 महिलाएं, चार बच्चे और बस चालक शामिल हैं। दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें पहले ओसियां अस्पताल और फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही फलोदी पुलिस अधीक्षक और संभागीय आयुक्त मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को ट्रेलर से अलग किया गया। कई शव हाईवे पर बिखरे मिले, जो खून से सने थे। सभी शवों को पहले ओसियां और फिर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाने की संभावना है।
जांच और सावधानी की जरूरत
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। हाईवे पर वाहन खड़ा करने और तेज रफ्तार की वजह से ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।








