Loading...
अभी-अभी:

शाहीन बाग में बीते दो महीने से चल रहे प्रदर्शन को लेकर आज अदालत में सुनवाई

image

Feb 17, 2020

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में बीते दो महीने से चल रहे प्रदर्शन को लेकर सोमवार को शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कौशल, न्यायमूर्ति के।एम। जोसेफ की बेंच कर रही है। कोर्ट ने कहा है कि लोकतंत्र हर किसी के लिए, ऐसे में विरोध के नाम पर रोड जाम नहीं कर सकते हैं। इस मामले पर अब अगले सोमवार को सुनवाई होगी।

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए कोर्ट ने एक वार्ताकार नियुक्त किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े के साथ वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार के रूप में  नियुक्त किया है। इसके साथ ही वजहत हबीबुल्लाह, चंद्रशेखर आजाद इस दौरान वार्ताकारों की सहायता करेंगे। शीर्ष अदालत की तरफ से कहा गया कि हमारी चिंता सीमित है, यदि हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा? न्यायालय ने अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है।
 
सर्वोच्च न्यायालय ने वकील संजय हेगड़े को शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को कहा है। इस दौरान संजय हेगड़े ने अपील करते हुए कहा कि उनके साथ सेवानिवृत्त न्यायाधीश कुरियन जोसेफ को भेज सकते हैं। संजय हेगड़े की तरफ से सॉलिसिटर जनरल से पुलिस प्रोटेक्शन का भी आग्रह किया ।