Loading...
अभी-अभी:

यूपी के 300 दंगाइयों की गिरफ़्तारी के लिए यूपी पुलिस का मास्टर प्लान तैयार

image

Mar 16, 2020

यमुनापार में हिंसा करके फरार हुए यूपी के 300 दंगाइयों की शिनाख्त करने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मिलकर उनकी गिरफ़्तारी के लिए प्लान तैयार किया है। दोनों प्रदेशों की पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मीटिंग करके कार्रवाई की रणनीति बनाई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर और पकड़े गए दंगाइयों से पूछताछ के आधार पर सभी के संबंध में पुख्ता सबूतों के साथ ही उनकी पूरी जानकारी भी इकठ्ठा कर ली है।

छापेमारी करने का सिलसिला शुरू करेगी पुलिस
इसमें मोबाइल नंबर से लेकर उनके घर का एड्रेस तक शामिल है। ऐसे में अब जल्द ही यूपी स्थित उनके ठिकानों पर दोनों प्रदेशों की पुलिस छापेमारी करने का सिलसिला शुरू कर सकती है। रविवार को उत्तर-पूर्वी जिले में इस मामले पर दिल्ली पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की दोबारा हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें यूपी पुलिस ने दंगाइयों की धरपकड़ में दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। इसके बाद दोनों प्रदेशों की पुलिस ने चरणबद्ध तरीके से गिरफ्तारी को अंजाम देने की योजना तैयार की है।

सभी दंगाइयों को भेजा नोटिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस पहचाने गए सभी दंगाइयों को यूपी पुलिस के जरिए नोटिस भिजवा चुकी है। हालांकि, गिरफ्तारी के डर से सभी अपने घरों से भाग गए हैं और मोबाइल भी बंद कर रखा है। कुछ दिन पहले भी इस मुद्दे को लेकर उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर स्थित डीसीपी दफ्तर में दिल्ली व उत्तर प्रदेश पुलिस की अंतरराज्यीय समन्वय मीटिंग हुई थी। बेहद गोपनीय इस मीटिंग में दंगाइयों की धरपकड़ को लेकर दोनों राज्यों ने साथ मिलकर कार्य करने की योजना बनाई थी।