Loading...
अभी-अभी:

'एकल अभियान' साबित करता है सेवा सौदे का माध्यम नहीं : योगी आदित्यनाथ

image

Feb 18, 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एकल अभियान द्वारा आयोजित परिवर्तन कुंभ के उद्घाटन समारोह में कहा कि 'एकल अभियान' इस बात को साबित करता है कि हमारे यहां सेवा किसी सौदे का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्कारों के माध्यम से सनातन परंपरा से प्राप्त हमारे अंतःकरण के अनुभावों को विश्व के सामने लाने के कार्यक्रम की श्रृंखला का हिस्सा है। 

एकल अभियान का बीजारोपण
उन्होंने कहा कि एकल अभियान परिवर्तन कुंभ-2020' के इस कार्यक्रम में, मैं एकल अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारियों, देश के विभिन्न स्थानों से इस पवित्र अभियान में जुड़े सभी स्वयंसेवकों, उपस्थित अतिथियों और सभी भाईयों-बहनों का हार्दिक स्वागत करता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि अशोक सिंघल ने जिस एकल अभियान का बीजारोपण किया था, आज वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप एक लाख की संख्या पार कर सेवा के क्षेत्र में, शिक्षा के प्रसार में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है। 

एकल अभियान को जनांदोलन में बदलने की तैयारी 
देश के ग्रामीण, वनवासी और वंचित तबकों के 30 लाख से अधिक बच्चों को बुनियादी शिक्षा से भारत निर्माण में जुटे एकल अभियान को जनांदोलन में बदलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए लखनऊ में 16-18 फरवरी तक परिवर्तन कुंभ का आयोजन हो रहा है। एकल अभियान के तहत पूरे देश में एक लाख से ज्यादा एकल विद्यालय हैं। ये खासतौर से आदिवासी वनवासी क्षेत्रों में ही खोले जाते हैं, इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जैविक खेती, नैतिक शिक्षा, स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया जाना है। इन स्कूलों में एक अध्यापक ही बच्चों को पढ़ाता है। पूरे देश में 30 लाख छात्र एकल विद्यालय में पढ़ते हैं। उत्तर प्रदेश में भी 22 हजार एकल विद्यालय हैं। विदेश में भी इसके 82 चैप्टर हैं। यूरोप ऑस्ट्रेलिया से भी प्रतिभागी इस परिवर्तन कुंभ में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं।