Sep 20, 2016
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस ने गुरूवार को रायपुर में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक बीके हरिप्रसाद की मौजूदगी में होने वाली है। इस बैठक में भूपेश बघेल और टीएस सिहंदेव सहित सभी विधायकों को बुलाया गया है। इस बैठक में तैयार हुई नई कार्डिनेशन कमेटी भी शिरकत करेगी। बैठक राज्य सरकार के खिलाफ हमला तेज करने, गरीब किसानों व जनहित के मुद्दों को उठाने के साथ-साथ राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के कार्यक्रम को लेकर की जा रही है। कांकेर के चारामा में राहुल गांधी एक सभा भी होने की खबर है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नवरात्र से दीपावली के बीच छत्तीसगढ़ के छह लोकसभा क्षेत्र से वन अधिकार पट्टा, सरकार की वादा खिलाफी, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों को लेकर बाइक रैली निकालेगी।