Loading...
अभी-अभी:

सक्ती का प्रसिद्ध ऐतिहासिक दर्री तालाब को साफ करने के लिए पालिका ने लिया फैसला

image

Sep 20, 2016

जांजगीर। सक्तीनगर पालिका तालाबों के संरक्षण के लिए गंभीर नजर आ रही है। पालिका ने फैसला लिया है कि सक्ती का प्रसिद्ध ऐतिहासिक दर्री तालाब का पानी एक बार फिर साफ और स्वच्छ किया जाएगा। गौरतलब है कि सक्ति के दर्री तालाब से लोगों की धार्मिक आस्था जुडी हुई है क्योंकि इस तालाब के तीन छोर पर मंदिर है और चौथे छोर पर मस्जिद है। यहां आने वाले लोग दर्री तालाब के पानी से आचमन कर मंदिर और मस्जिद में प्रवेश करते हैं। लेकिन कुछ सालों से दर्री तालाब का पानी सड़ने लगा है और पानी से उठने वाली तेज बदबू की वजह से तालाब के किनारे से गुजरना भी मुश्किल है।

लोगों की बार-बार शिकायत और आंदोलन की चेतावनी के बाद पालिका प्रबंधन अब दर्री तालाब को संरक्षित करने की पहल कर रही है। इसके लिए पालिका ने एक प्रस्ताव बना कर मंजूरी के लिए राज्य शासन को भेजा है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो तालाब को चारो तरफ से लोहे की जाली से घेरा जाएगा जिससे लोग तालाब में कचरा नहीं डाल सकेंगे, जिसके चलते तालाब का पानी गन्दा नहीं होगा और धीरे-धीरे साफ होता जाएगा।