Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के NH-30 पर खौफनाक हादसा: दो ट्रकों की भीषण टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत, जेसीबी से काटकर निकाले शव

image

Jan 22, 2026

छत्तीसगढ़ के NH-30 पर खौफनाक हादसा: दो ट्रकों की भीषण टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत, जेसीबी से काटकर निकाले शव

 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाइवे-30 पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे चारामा थाना क्षेत्र के रतेसरा गांव के पास दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह चकनाचूर हो गए और शव केबिन में फंस गए।

 भीषण टक्कर और जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसा इतना भयावह था कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने केबिन काटकर तीनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद NH-30 पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने चार घंटे बाद खुलवाया। यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

मृतकों की पहचान और जांच जारी

मृतकों में एक ट्रक के ड्राइवर होरी लाल साहू (लगभग 33-35 वर्ष), हेल्पर अजय साहू (लगभग 30-36 वर्ष) और दूसरे ट्रक का ड्राइवर शामिल हैं। दोनों ट्रक बलौदाबाजार क्षेत्र से संबंधित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभवतः नींद या लापरवाही को कारण माना जा रहा है।

 इस इलाके में बार-बार हो रहे हादसे

बता दें कि यही इलाका पहले भी हादसों का गवाह रहा है। हाल ही में 19 जनवरी को इसी चारामा क्षेत्र में NH-30 पर कार-बाइक टक्कर में एक युवक अरुण यादव की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यहां तेज वाहनों की आवाजाही और अंधेरे में लाइट की कमी के कारण बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

 

Report By:
Monika