Sep 18, 2016
भोपाल। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रद्रेश भर के वकील कल सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। एक दिवसीय हड़ताल मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आहवान पर की जा रही है। परिषद के कार्यकारी सचिव एडवोकेट मुकेश मिश्रा ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के नहीं होने की वजह से प्रदेश भर में वकीलों पर लगातार हमले होते रहते है। पिछले दिनों इंदौर उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के उपाध्यश्र रितेश इनानी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी।
पुलिस में शिकायत करने के बाद भी आज तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। एडवोकेट मुकेश मिश्रा ने जबलपुर के वकील आलोक जैन पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस सिलसिलें में थाना कोतवाली और नई आबादी थाना प्रभारियों से मिले तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार किया। सोमवार को हो रही हड़ताल को वकील प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाएंगे और प्रदेश भर के अदालतों का बहिष्कार करेंगे। वकील अपनी प्रमुख मांग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नाम एक ज्ञापन कमिश्नर, कलेक्टर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्ययाधीश के माध्यम से सौंपेंगे।