Sep 22, 2016
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने आखिरकार गुरुवार को राजधानी 74बंगला स्थित बंगला खाली कर दिया। वोरा लंबे वक्त से दिल्ली में रह रहे हैं। फिलहाल उन्हें मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते भोपाल में एक बंगला दिया गया था। अब सरकार ने उनका बंगला नवनियुक्त मंत्री ललिता यादव को दे दिया। जानकारी के अनुसार वोरा को यह बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। वोरा का कहना है कि "मप्र और भोपाल से पिछले 40 साल से मेरा लगाव है। मैं तब से ही इस बंगले में रह रहा हूँ। छग और दिल्ली में मेरा कोई बंगला नहीं है। मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं"।