Sep 22, 2016
भोपाल। राजधानी में आज न्यू मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। टीटी नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी वैष्णवी विश्वकर्मा फायनेंस का काम देखती है। आज जैसे ही वो ऑफिस में आकर बैंक के अंदर टेबिल पर अपना बैग रखकर अंदर गई। तभी एक चश्मा लगाए हुए दुबला पतला युवक ने वारदात को अंजाम दिया। महिला के बैंग में एक टेब, कुछ नगदी, एटीएम कार्ड और बैंक के जरूरी दस्तावेज थे। फिलहाल मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।