Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली, मुम्बई वाले चेकअप दतिया में नि:शुल्क- मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

image

Sep 17, 2016

ग्वालियर। डक्रास दतिया में आज नि:शुल्क ह्रदय एवं अस्थि रोग शिविर आयोजन हुआ। प्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय रेडक्रास सोसयटी प्रांगण कान्वेंट स्कूल के पास दतिया में नि:शुल्क ह्रदय एवं अस्थि रोग शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन नोवल मल्टी स्पेस्लिटी हास्पीटल भोपाल द्वारा नि:शुल्क लगाया गया था। शुभारंभ अवसर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अमीर व्यक्ति दिल्ली मुम्बई जाकर बॉडी का चेकअप व अन्य जांचें कराते हैं।

गरीब आदमी जिसके पास पैसा नही है उसकी बीमारी की जांच नही हो पाती है। इसी बात को ध्यान में रखकर गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए यह नि:शुल्क शिविर लगाया गया है। इसमें दिल से संबंधित वही जांचे व इलाज नि:शुल्क होगा जो दिल्ली, मुम्बई और भोपाल में उपलब्ध है। उन्होंने मल्टी स्पेस्लिटी हॉस्पीटल व रेडक्रास को इस कार्य के लिए बधाई दी। जनसंपर्क मंत्री ने कहा है मध्य प्रदेश सरकार ऐसी बहिनों का भी इलाज नि:शुल्क कराती है जिनकी गोदे सूनी है। अभी तक प्रदेश में 20 हजार महिलाऐं का नि:शुल्क इलाज हो चुका है। दतिया के 67 बहिनों की गोद भरी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के शिविर मूकवधिर बच्चों के लिए भी लगाए जाएंगे जिसमें मूकवधिर बच्चों की जांच व इलाज नि:शुल्क होगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजेसवी मल्होत्रा ने जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र के इस प्रयास की सराहना करते हुए सामान्य आदमी बॉडी चेकअप के लिए और शिविर लगाए जाने पर जोर दिया। डॉ. एसएन कटारे व श्री बलदेवराज बल्लू, संस्था के प्रतिनिधि द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व समाजसेवी, पत्रकारगण व नागरिकजन उपस्थित रहे।