Sep 19, 2016
ग्वालियर। शहर में हत्या का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। सराफा कारोबारी विजय कुमार जैन का शव आज कैंसर पाहाडिया इलाके मे खून से लथपथ हालात में मिला। पुलिस ने शव के पास से लायसेंसी रिवॉल्वर बरामद की।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन अभी जल्दबाजी में कुछ कहना ठीक नहीं है। पुलिस का कहना है कि हालात को देखकर आत्महत्या की बात से इंकार नही किया जा सकता। घटनास्थल का मुआयना शुरु कर दिया। फिलहाल एफएसएस की टीम और पुलिस ने घटनास्थल से सुराग खोजना शुरु कर दिए।
घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन वो भी ज्यादा कुछ नही बता पा रहे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सच सामने आ सकेगा।