Sep 22, 2016
इंदौर। शहर के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल एम वाय में फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात डिलेवरी कराने आई एक गर्भवती महिला को सुविधा के आभाव में इमरजेंसी विभाग की पार्किंग में ही डिलेवरी करानी पड़ी। फिलहाल महिला और नवजात शिशु स्वस्थ्य है। उनका उपचार एम वाय अस्पताल में ही चल रहा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन इस मामले में लापरवाही पर पलड़ा झाड़ता नजर आ रहा है।