Loading...
अभी-अभी:

निजी यात्री बस तालाब में गिरी, 30 लोग घायल

image

Sep 22, 2016

बड़वानी। नागलवाड़ी तलाब में निजी यात्री बस गिरने से 30 लोग घायल हो गए। घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि गुरूवार को एक निजी बस बसराजपुर से केली जा रही थी कि नागलवाड़ी पहुंचने पर अनियंत्रित होकर तलाब  में गिर गई। यात्रियों के चिल्लाने के आवाजें सुन कर स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाला। किनारे पर अधिक पानी नहीं होने से बड़ा हादसा टला गया। हादसे में मुख्य रूप से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।