Sep 16, 2016
ग्वालियर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार शुक्रवार को ग्वालियर के आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित माय इंडिया माय विजन व्याख्यानमाला कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने यूनिर्वसिटी के छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। नीतिश कुमार ने राजनीति में युवाओं को आगे आने की बात भी कही, उन्होंने युवाओं से अपील की, कि आप लोग राजनीति में आएंगे तो देश को भविष्य में अच्छा नेतृत्व मिलेगा ।
इस मौके पर नीतिश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिनों की सफाई हो गई, कालाधन वापस लाना भी एक जुमला था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे देश में असहिष्णुता का वातावरण पैदा किया जा रहा है। नीतिश कुमार ने उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में वंशवाद हावी है घरेलू लड़ाई अब राज्य का अहम मुद्दा बन गई है ।
नीतिश ने दावा किया है कि बिहार में अपराध कम हैं और दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध है। नीतिश ने आईटीएम यूनिर्वसिटी के छात्र छात्राओं के सवालों के जवाब बडे सरल अंदाज में दिये। नीतिश ने कहा कि बिहार में शराब बंदी से समाज में व्यापक बदलाव आया है।