Sep 14, 2025
राजनीतिक विवादों के बीच आज भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, क्रिकेट पर छाया आतंक का साया
दुबई। टी-20 एशिया कप के ग्रुप स्टेज में आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें तीन महीने बाद आमने-सामने होंगी। हालांकि, यह महा मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे राजनीतिक विवादों की गहरी छाया में खेला जा रहा है, जहां एक तरफ खेल का जोश है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय भावनाओं पर बहस छिड़ी हुई है।
राजनेताओं ने उठाए सवाल, मांगा बहिष्कार
इस मैच को लेकर देश के कई राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं और पूर्ण बहिष्कार की मांग की है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे 'राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान' बताया। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पुलवामा और पहलगाम की घटनाओं को भुलाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने यहां तक कहा कि क्या यह मैच अमेरिकी दबाव में हो रहा है।
मैदान पर टीमों की शानदार शुरुआत
इन विवादों के बीच दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरुआत की है। भारत ने यूएई को नौ विकेट से रौंदते हुए लक्ष्य महज 27 गेंदों में हासिल कर दिखाया, जबकि पाकिस्तान ने ओमान पर 93 रनों की आसान जीत दर्ज की। पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम की तैयारी की सराहना की है। सभी की नजरें अब दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस रोमांचक और विवादास्पद मुकाबले पर टिकी हैं।