Sep 20, 2016
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जोन के आरपीएफ जवानों ने आज आरपीएफ के 32 वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान महाप्रबंधक ने इस वर्ष उत्कृष्ठ सेवाएं देने के क्षेत्र में उपनिरीक्षक बाल्मीक पटेल को मैंडल देकर सम्मानित किया। यह समारोह जबलपुर के रेलवे स्टेडियम में किया गया। समारोह में संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने और संपत्ति की सुरक्षा के लिए पश्चिम रेलवे क्षेत्र हमेशा तत्पर है। सुरक्षा व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए आरपीएफ के जवानों को लगातार आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेल ज़ोन के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई और आरपीएफ महानिरीक्षक राजेन्द्र कुमार मालिक ने परेड की सलामी ली।