Loading...
अभी-अभी:

गलत इंजेक्शन लगने से आठ साल के बच्चे की मौत

image

Sep 20, 2016

ग्वालियर। बहोडापुर थाना क्षेत्र के अग्रवाल नर्सिंग होम में गलत इंजेक्शन लगने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पुलिस पहुंच कर हालात को काबू में कर लिया है। दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छाबनी इलाके में रहने वाले सुरजीत सिंह तोमर के आठ साल का बेटा मंगल के पेट मे अचानक तेज दर्द हुआ। जिसके बाद सुरजीत अपने बेटे को लेकर बहोडापुर इलाके में संचालित अग्रवाल नर्सिंग होम में पहुंचा। जहां पर डॉक्टर ने मंगल को एक इंजेक्शन लगाकर उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन, जब तक बच्चा सरकारी अस्पताल में पहुंचता तब तक उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजन ने बच्चे के शव को लेकर अग्रवाल नर्सिंग होम पहुंचे। जहां पर परिजनों ने हंगाम शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डाक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया था जिसके कारण मंगल की मौत हुई। बहोडापुर थाना टीआई राघवेन्द्र ने बताया कि बच्चे के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले दर्ज कर लिया गया है।  दर्ज आवेदन के आधार जांच की जा रही है।