Loading...
अभी-अभी:

मृतकों के परिजनों मिला चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता

image

Sep 17, 2016

रायसेन। गैरतगंज जनपद के ग्राम सईदपुर में गत 15 सितम्बर को आकाशीय बिजली गिरने से कलाबाई एवं बैजन्ती बाई की मृत्यु हो गई थी। प्रदेश के वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने आज ग्राम सईदपुर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान प्रदान की। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने मृतकों के परिजनों से कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ है। सरकार की ओर से यथा संभाव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि दी जा रही इस आर्थिक सहायता राशि का मितव्ययता के साथ उपयोग करनें। संकट के समय में यह राशि परिवार चलाने में बड़ी मददगार होगी इसलिए इसे सोच समझकर अत्यावश्यक कार्यो में ही खर्च करें।

वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने मृतक कलाबाई के पति रामाधर को चार लाख रूपए तथा मृतक बैजंती बाई के पति सनमान को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता का प्रावधान है जिसके तहत यह राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर लाल पटेल तथा जिला भाजपा महामंत्री रकेश तोमर भी उपस्थित थे।