Loading...
अभी-अभी:

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 790 पन्नों की चार्जशीट में सोनम बनी मुख्य आरोपी

image

Sep 6, 2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 790 पन्नों की चार्जशीट में सोनम बनी मुख्य आरोपी

मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस में नया मोड़ आया है, जहां शिलांग पुलिस ने इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी। इसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी ठहराया गया है, जबकि उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य सहयोगियों को साजिश रचने का दोषी बताया गया। यह केस शादी के तुरंत बाद हत्याकांड के कारण पूरे देश में सनसनी फैला चुका था। सोहरा उप-मंडल की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल इस चार्जशीट में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, साजिश और सबूत नष्ट करने जैसे धाराओं में केस दर्ज है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।

मामले का विवरण

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी, लेकिन शादी से पहले सोनम का अपने पारिवारिक व्यवसाय के कर्मचारी राज कुशवाहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हनीमून के बहाने 21 मई को मेघालय पहुंचे दंपति 23 मई को सोहरा क्षेत्र में लापता हो गए। जांच में पता चला कि सोनम ने राज के साथ मिलकर आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को 20 लाख रुपये में हायर कर राजा की हत्या की साजिश रची। हत्यारों ने सोनम की मौजूदगी में राजा को खाई में फेंक दिया। 2 जून को जंगल में राजा का शव मिला, जबकि सोनम 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद हुई और पूछताछ में जुर्म कबूल लिया। अन्य आरोपी यूपी, मध्य प्रदेश के इंदौर और सागर से गिरफ्तार हुए। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और भवन मालिक जैसे तीन सहयोगियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट जल्द दाखिल होगी। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और पारिवारिक विश्वास पर सवाल उठाती है, जहां साजिश ने हनीमून को खूनी खेल बना दिया।

Report By:
Monika