Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन और ग्वालियर शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल

image

Sep 20, 2016

ग्वालियर। लंबे समय से इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर लिया गया है। दिल्ली से 350 किमी दूर ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा से शहर में खुशी का माहौल है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के नामों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर के अलावा उज्जैन शहर भी शामिल है। इस तीसरी लिस्ट में कुल 27 शहरों को स्मार्ट बनाने की घोषणा की गई है।

स्मार्ट शहरों के नामों की घोषणा के साथ ही सभी 60 शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए 1,44,742 करोड़ रुपये की राशि का खर्च भी प्रस्तावित किया गया है। इस नई लिस्ट में महाराष्ट्र से पांच शहरों, तमिलनाडु के चार, कर्नाटक के तीन और पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के दो-दो शहरों को शामिल किया गया है। मिशन दिशानिर्देशों के तहत मई में सरकार ने 13 शहरों की घोषणा की थी और इस श्रेणी में 27 शहरों के लिए स्थान अभी रिक्त थे।

दरसअल, केंद्र सरकार द्वारा तय स्मार्ट सिटी के बुनियादी सिद्धांतों पर गौर करें तो ग्वालियर को तीन क्वालिटी ऑफ लाइफ, रोजगार और इन्वेस्टमेंट के सिद्धांतों पर खरा उतरना होगा। ग्वालियर में पर्याप्त संसाधनों के बावजूद बजट की कमी के चलते आज तक विकास न होने की परेशानी थी, लेकिन इस योजना के तहत प्रथम वर्ष के लिए केंद्रीय सहायता के तौर पर 200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे और इसके बाद लगातार तीन वित्त वर्ष के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रदान की जाएगी। ग्वालियर वासियों को उम्मीद है कि इससे न केवल मूलभूत समस्याओं का निदान होगा बल्कि शहर की मूलभूत जरूरतों की आपूर्ति होगी।