Aug 30, 2025
भोपाल में स्वदेशी से स्वावलंबन संगोष्ठी: एमओयू साइन, सीएम बोले- स्वदेशी अपनाना सच्ची राष्ट्रसेवा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ये हमारी धरोहर और सम्मान हैं। 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को बढ़ावा देते हुए उन्होंने स्वदेशी उपयोग की अपील की। यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में जनअभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच की संगोष्ठी में एमओयू साइन हुआ। सीएम ने स्वदेशी पोस्टर-ब्रोशर का विमोचन किया और शपथ दिलाई।
स्वदेशी से अर्थव्यवस्था को बल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद विदेशी वस्तुओं से बेहतर और किफायती हैं। इनके उपयोग से रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' को आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया। सीएम ने नागरिकों से स्वदेशी अपनाने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। यह सच्ची राष्ट्रसेवा है। संगोष्ठी में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि और वंदे मातरम गायन हुआ।
एमओयू से स्वदेशी जागृति को गति
जनअभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के बीच स्वदेशी प्रचार के लिए एमओयू साइन हुआ। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दोनों संगठनों ने इसे साझा किया। इसका लक्ष्य स्वदेशी भाव को जन-जन तक पहुंचाना है। सीएम ने तुलसी पौधा भेंटकर स्वागत प्राप्त किया। उन्होंने स्वदेशी ब्रोशर का विमोचन किया, जिसमें स्वदेशी वस्तुओं की सूची है। यह एमओयू स्वदेशी अभियान को नई दिशा देगा।
लघु उद्योग और पर्यटन में प्रगति
सीएम ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। भारतीय उत्पादों की वैश्विक मांग बढ़ रही है। राज्य सरकार पर्यटन और एमएसएमई को बढ़ावा दे रही है। उज्जैन में 7 करोड़ श्रद्धालु आए। निवेशकों को किफायती सुविधाएं और प्रति श्रमिक 5 हजार रुपये प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे उद्योग और रोजगार बढ़ेंगे। सीएम को मिट्टी के गणेश की प्रतिमा भेंट की गई।
स्वदेशी सप्ताह और पर्यावरण संरक्षण
जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने बताया कि 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वदेशी जागरण सप्ताह' मनाया जाएगा। परिषद ने 'जल गंगा संवर्धन' में 40 लाख और 'एक पेड़ मां के नाम' में 17 लाख पौधों के रोपण में सहयोग किया। इस गणेशोत्सव में 10 लाख घरों में मिट्टी के गणेश स्थापित किए गए। बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने स्वदेशी को आचरण में लाने की अपील की।