Oct 19, 2025
दहेज के लिए नवविवाहिता की आत्महत्या: ग्वालियर में ससुराल वालों ने पार की सारी हदें
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में दहेज की मांग ने एक नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली। विमलेश बघेल ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर 21 सितंबर 2025 को एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। शादी के कुछ महीनों बाद ही दहेज में भैंस न लाने के कारण उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गईं। पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
दहेज की मांग और प्रताड़ना
31 जनवरी 2024 को विमलेश की शादी दिनेश बघेल से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले मुर्रा भैंस की मांग करने लगे। विमलेश के भाई महेंद्र ने बताया कि ससुराल वाले डेयरी व्यवसाय के लिए भैंस मांग रहे थे और इसके लिए विमलेश के साथ मारपीट करते थे। भाई के समझाने के बावजूद यातनाएं जारी रहीं। 20 सितंबर की रात मारपीट और गाली-गलौज के बाद विमलेश ने तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई और जांच
पोस्टमार्टम और परिजनों के बयानों से ससुराल वालों की प्रताड़ना की पुष्टि हुई। पुलिस ने पति दिनेश, ससुर इमरत, सास विद्या बाई, जेठ हरिसिंह और जेठानी भावना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सभी आरोपी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।