Loading...
अभी-अभी:

सीएम मोहन यादव ने की सूर्य नमस्कार की अगुवाई: युवाओं से नशा छोड़ योग अपनाने की अपील

image

Jan 12, 2026

सीएम मोहन यादव ने की सूर्य नमस्कार की अगुवाई: युवाओं से नशा छोड़ योग अपनाने की अपील

 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्य प्रदेश में जोर-शोर से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। सुबह 9:30 बजे से शुरू हुए इस राज्यव्यापी कार्यक्रम में लाखों छात्र-छात्राओं, युवाओं और अधिकारियों ने भाग लिया। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कर युवाओं को प्रेरित किया।

 योग से स्वास्थ्य और नशा मुक्ति का संदेश

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। उन्होंने अपील की कि रोजाना कम से कम आधा घंटा योग या सूर्य नमस्कार जरूर करें, क्योंकि यह शरीर-मन को फिट रखता है और नशे से दूर रखता है। सीएम ने चिंता जताई कि आज युवाओं में पढ़ाई की आदत घट रही है। उन्होंने सलाह दी कि योग, खेलकूद के साथ किताबें पढ़ने की आदत डालें। यदि पूरा योग न हो सके तो सिर्फ सूर्य नमस्कार ही काफी प्रभावी है।

सांस्कृतिक गौरव और प्रेरणा

कार्यक्रम में सीएम ने गर्व से कहा, “गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं।” उन्होंने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का सर्वकालिक प्रेरणा स्रोत बताया, जिनकी शिक्षाएं राष्ट्र निर्माण में आज भी मार्गदर्शन करती हैं। पूरे प्रदेश में आकाशवाणी के जरिए राष्ट्रगीत, विवेकानंद के संदेश और सीएम का प्रेरक उद्बोधन प्रसारित हुआ, जिससे सभी जगह एक साथ सूर्य नमस्कार हुआ।

 

https://youtu.be/DeoRpQse9yw?si=_X5-JQUdGwqbiC_0

Report By:
Monika