Loading...
अभी-अभी:

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अब वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद

image

Jul 12, 2025

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अब वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद,लगातार सुरक्षा उल्लंघनों के बाद रेलवे ने उठाया सख्त कदम, वीआईपी गेट और इटरसी एंड का रास्ता बंद

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रहे सुरक्षा उल्लंघनों और प्लेटफॉर्म पर वाहनों के प्रवेश को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने अब सख्ती दिखा दी है। स्टेशन के दोनों प्रमुख प्रवेश बिंदुओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित गार्ड लॉबी के पास बने वीआईपी गेट को बंद कर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि प्लेटफॉर्म-6 पर इटरसी एंड की ओर से आने वाले रास्ते को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

रेलवे ने यह कदम लगातार तीसरे दिन सामने आई अवैध वाहन प्रवेश की घटनाओं के बाद उठाया है। आरपीएफ ने न सिर्फ इन दोनों जगहों पर विशेष निगरानी का इंतजाम किया है, बल्कि साफ कर दिया है कि अब कोई भी व्यक्ति – चाहे आम नागरिक हो या रेलवे का कर्मचारी – प्लेटफॉर्म पर वाहन लेकर नहीं पहुंच सकेगा।

गार्ड लॉबी का कर्मचारी निकला आरोपी, कार जब्त

मामले की शुरुआत रविवार रात हुई, जब स्टेशन पर पदस्थ एक गार्ड अपनी कार लेकर वीआईपी एरिया के रास्ते सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया। उसने बीना एंड की ओर स्थित इंजीनियरिंग साइडिंग के पास कार खड़ी कर दी। यह क्षेत्र आम यात्रियों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है और केवल तकनीकी स्टाफ व वीआईपी मूवमेंट के लिए सुरक्षित है।

घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया। आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार जब्त कर ली और रेलवे अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया। कमांडेंट प्रशांत यादव ने कहा कि चाहे आरोपी रेलकर्मी ही क्यों न हो, इस तरह का सुरक्षा उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तीन दिन में तीन घटनाएं, आरपीएफ अलर्ट

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब यह सामने आया कि तीन दिन में प्लेटफॉर्म पर वाहन लेकर घुसने की यह तीसरी घटना है।

5 जुलाई को एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म-6 तक पहुंच गया।

6 जुलाई को एक अन्य युवक स्कूटी दौड़ाते हुए प्लेटफॉर्म-4 पर यात्रियों के बीच से गुजरा।

7 जुलाई की रात रेलवे का एक कर्मचारी प्लेटफॉर्म-1 पर कार लेकर पहुंच गया।

तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके वाहन जब्त किए जा चुके हैं।

अब हर गेट पर बैरिकेड और निगरानी

रेलवे ने अब सभी संभावित रास्तों पर स्थायी बैरिकेड लगाने और आरपीएफ की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। प्लेटफॉर्म नंबर-1 और प्लेटफॉर्म-6 के दोनों छोरों से अब वाहन तो क्या, बिना जांच कोई व्यक्ति भी आसानी से प्रवेश नहीं कर सकेगा।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वीआईपी रास्ता अब केवल अधिकृत मूवमेंट के लिए ही खुला रहेगा और प्रत्येक मूवमेंट की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी।

Report By:
Monika