Loading...
अभी-अभी:

बिहार चुनाव 2025 लाइव: एनडीए को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा जनादेश, समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी

image

Oct 24, 2025

बिहार चुनाव 2025 लाइव: एनडीए को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा जनादेश, समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ समस्तीपुर से किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान कर्पूरी ग्राम पहुंचकर उन्होंने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। पीएम मोदी ने एनडीए की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, जबकि तेजस्वी ने सत्ता पक्ष पर तीखे प्रहार किए।

पीएम मोदी का समस्तीपुर दौरा

समस्तीपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगा। उन्होंने विपक्ष को 'लठबंधन' बताते हुए चेतावनी दी कि जंगलराज की वापसी नहीं होगी। कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को मजबूत किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष जननायक उपाधि की चोरी करने में लगा है। मोदी ने लालटेन (आरजेडी का प्रतीक) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतनी रोशनी में अब लालटेन की जरूरत नहीं। उन्होंने जीविका दीदियों के लिए महिला रोजगार योजना की सराहना की और वादा किया कि एनडीए सत्ता में लौटने पर बहनों को और प्रोत्साहन मिलेगा। मखाना बोर्ड को क्रांति का आरंभ बताते हुए पीएम ने किसानों के खातों में 28 हजार करोड़ रुपये जमा होने का जिक्र किया।

विपक्ष के हमले और निर्देश

तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा कि विपक्ष झूठ नहीं बोलता। अमित शाह पर निशाना साधते हुए बोले, 'फैक्ट्री गुजरात में चाहिए, विक्ट्री बिहार में- ये नहीं चलेगा।' पीएम ने राजद-कांग्रेस पर छर्रा-कट्टा की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि उनके शासन में अपराध उद्योग बने। एनडीए ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों के लिए 10% आरक्षण दिया। बिहार को कांग्रेस काल से तीन गुना फंड मिला, जिससे सड़क, रेल, बिजली का विकास तेज हुआ।

विकास और भविष्य की योजनाएं

पीएम ने सिक्स लेन हाईवे, वंदे भारत ट्रेनें और स्टार्टअप्स का उल्लेख किया। बिहार अब निवेश का केंद्र बनेगा। चुनाव में एनडीए को भारी जनादेश मिलेगा, जो सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा। विपक्ष के घोटालों पर तंज कसते हुए कहा कि वे जमानत पर हैं, लेकिन बिहार विकास चाहता है।

Report By:
Monika