Oct 7, 2025
अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण: पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। यह भव्य आयोजन 23 से 25 नवंबर 2025 के बीच रामजन्मभूमि परिसर में होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पीएमओ से इसकी अनुमति मिल चुकी है। यह पीएम मोदी की अयोध्या की छठी यात्रा होगी।
मंदिर निर्माण पूरा, उत्सव की तैयारी
पिछले चार वर्षों से रामजन्मभूमि परिसर में चल रहा मंदिर निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 में पूरा हो जाएगा। ट्रस्ट इस ऐतिहासिक क्षण को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है। समारोह में करीब 10,000 अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान राम मंदिर और इसके पूरक सात मंदिरों की चोटी पर सनातन ध्वजा फहराई जाएगी।
मोहन भागवत भी होंगे शामिल
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की इस आयोजन में भागीदारी पहले ही तय हो चुकी है। हालांकि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने पर अभी सहमति नहीं मिली है। ट्रस्ट ने इसके लिए पीएमओ और राष्ट्रपति भवन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। यह आयोजन राम मंदिर के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।