Loading...
अभी-अभी:

पुलिस विभाग के बीच पैसों के लेनदेन का ऑडियों व्हाट्सअप पर वायरल

image

Sep 20, 2016

डिंडौरी। पुलिस विभाग में दो लोगों के बीच पैसों के लेनदेन का ऑडियो वायरल होने से खलबली मच गई। ऑडियो पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक सुरेश अग्निहोत्री और प्रधान आरक्षक अशोक सेन का बताया जा रहा है। ऑडियों में बातों के दौरान गाली और ईमान धरम की बात सामने आ रही है। प्रधान आरक्षक की बीमार पत्नी ने मीडिया को बताया कि पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक ने 2 लाख रूपए उसके पति से लिए है जो उसने पत्नी के इलाज़ के लिए लोन लेकर निकलवाए थे। अब पत्नी का इलाज करवाना है तो न तो आरआई मेरे पति को छुट्टी दे रहा है और न ही उसका पैसा लौटा रहा है। वहीं छुट्टी स्वीकृत करने के लिए उल्टा पैसा मांग रहा है। जिसके चलते दोनों मानसिक रूप से परेशान है।

पुलिस अधीक्षक एमएल छारी मामला सामने आने पर जांच की बात कहीं है, दरअसल पुलिस लाइन में कई बिल्डिंगों का निर्माण काम जोरों पर चल रहा है। जो ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। आरआई ने ठेकेदार से 25 हजार रूपए लेने के लिए प्रधान आरक्षक को भेजा था। जानकारी के मुताबिक आरक्षक ठेकेदार से रूपए लेकर आरआई को नहीं दिया जिसपर आरआई ने आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की। जिसका ऑडियों व्हाट्सअप पर वायरल हुआ है। इसके पूर्व भी आरआई के खिलाफ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पास गुमनाम शिकायत पहुँची थी, जिसमें कई गंभीर आरोप आरआई एसके अग्निहोत्री के खिलाफ लगे है। मामले की जांच अनूपपुर अडिशनल एसपी कर रहे है। इसके पूर्व भी प्रदेश के कई जगहों में अधिकारियों की तानाशाही का शिकार पुलिस विभाग के निचले कर्मी हुए है जिन्होंने मौत तक को गले लगाया है। पुलिस महकमे में पैसों को लेकर कई मामले सामने आते है जो गंभीर है। बहरहाल मामला जाच में है अब देखना है कार्यवाही किस पर होती है।