Sep 21, 2016
सुकमा। नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिले के पुलिस अधीक्षक इन्द्र कल्याण एलेसेला ने बताया कि कुकनार थाने में तैनात कांस्टेबल धीरेन्द्र कांत (32) ने सरकारी आवास में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आवास थाने के पास ही स्थित है।
धीरेन्द्र कांत के सहकर्मियों ने जब उसके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी तो तुरंत भागकर वहां पहुंचे और कांस्टेबल को खून से लथपथ देखा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धीरेन्द्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चम्बा जिले में पामगढ़ के रहने वाले कांत को कुछ महीने पहले एक हादसे में चोट लगी थी। हादसे के दौरान वह सुकमा के गोलापल्ली थाने में नियुक्त थे। हादसे के बाद तबादले का अनुरोध स्वीकार करते हुए, धीरेन्द्रकांत को हाल ही में जगदलपुर के कुकनार थाने में भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धीरेन्द्र कांत पिछले सप्ताह 16 सितंबर को छुट्टियों से वापस लौटे थे।
अधिकारी ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शव को उनके गांव भेजने के लिए सभी इंतजाम कर दिए गए हैं और कांत के परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।