Loading...
अभी-अभी:

ट्रक और डंपर की जबरदस्त भिडंत, 8 की मौत 15 घायल

image

Sep 17, 2016

उज्जैन। जिले में ट्रक और डंपर की टक्कर में आठ लोगों की मौत और 15 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर हैं। पुलिस के जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आगर रोड पर पीपलई के पास घट्टिया थाना क्षेत्र में हुआ। हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को मवेशियों के मेले में शामिल होने जा रहे लोगों के ट्रक की डंपर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 15 लोग घायल हो गए।

 जानकारी के अनुसार सभी मृतक अलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं, जो उज्जैन जिले में मवेशियों के मेले में शामिल होने के लिए आ रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर घट्टिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।