Loading...
अभी-अभी:

धार भाजपा विधायक लापता, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

image

Sep 22, 2016

धार। जिले के धरमपुरी विधानसभा सीट से विधायक कालूसिंग ठाकुर के लापता होने के बाद पुलिस इस हाईप्रोफाईल मामले का 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जानकारी के अनुसार विधायक बुधवार 6 बजे अपने मांडू घर से लापता हुए थे। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की।  फिलहाल पुलिस विधायक  से संबंधित हर पहलु की गहन जांच कर रही है। पुलिस जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले विधायक ने सड़क निर्माण कंपनी पीडी अग्रवाल के कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद कंपनी ने विधायक और उनके लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले की गुत्थी सुलझा नहीं पा रही है । एसडीओपी ने बताया कि भाजपा विधायक ठाकुर के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट गनमैन ने दर्ज की। जिसके बाद से लापता विधायक की तलाश की जा रही। पुलिस ने कंपनी मालिक से भी इस मामले की पूछताछ की।