Loading...
अभी-अभी:

यूथ कांग्रेस का स्वास्थ्य बदहाली को लेकर प्रदर्शन, खरगोन CMHO का किया घेराव

image

Sep 22, 2016

खरगोन। जिला अस्पताल में यूथ कांग्रेस ने स्वास्थ्य बदहाली को लेकर अस्पताल प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया।  प्रदेश सचिव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ CMHO कार्यलय का घेराव करते हुए अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया । वहीं यूथ कांग्रेस के बर्ताव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ,नर्सिंग स्टॉफ सहित अधिकारी -कर्मचारी ने आक्रोश जताते हुए कोतवाली खरगोन में एफआईआर की मांग की। अस्पताल प्रशासन ने जिला सचिव सचिन बिरला और उनके कार्यकर्ताओं पर धमकी देने का आरोप लगाया। प्रशासन ने पूरे स्टाफ के साथ जिला कोतवाली का घेराव करते हुए यूथ कांग्रेस के खिलाफ लिखित शिकायत की मांग की। CMHO डॉ .गोविन्द गुप्ता के मुताबिक सचिव सचिन बिरला ने उनके साथ अभद्रता पूर्ण बर्ताव करते हुए, अपशब्द कहे । उन्होंने जिला स्वास्थ्य आधिकारियों को भी धमकी दी। उन्होंने महिला डॉक्टरों के साथ भी बदतमजी की। वहीं इस मामले में सचिव का कहना है कि डॉक्टर अपनी गलती छुपाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोई अभद्रता नहीं की है। हम जिला अस्पताल में स्वास्थ्य बदहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।