Sep 23, 2016
डिंडौरी। जिले के खाम्हीं गांव में स्कूल उन्नयन कार्यक्रम न होने की वजह से ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में ही लगभग तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा। जिसके बाद प्रशासन ने गांव में स्कूल खोलने का आश्वासन देकर बंधक पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया। जिला प्रशासन ने गांव में स्कूल उन्नयन के प्रस्ताव को भेजने की बात कही है।
दरअसल, गांव में स्कूल का उन्नयन कार्यक्रम होना था, लेकिन कार्यक्रम खाम्हीं गांव में न होकर विदयपुर गांव में किया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया। पुलिस को बंधक बनाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। ग्रामीणों से संवाद का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उन्नयन से कम किसी भी अन्य प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए। लिहाजा एडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्नयन की प्रक्रिया शासन द्वारा की जाती है और जिला प्रशासन गांव में स्कूल उन्नयन के प्रस्ताव को भेजेगा।
ग्रामीणों के मुताबिक उनके गांव में स्कूल खुलना था लेकिन विदयपुर गांव के लोगों ने अपने गांव में स्कूल स्वीकृत करा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में सबसे पुराना आदिम जाति विभाग का मिडिल स्कूल है और शासन ने खाम्ही के लिये ही उन्नयन के आदेश दिये थे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के बच्चे नर्मदा नदी पार कर डोंगी के सहारे पढाई करने जाते हैं। जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। इसलिये वे अपने गांव में ही स्कूल चाहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार वे लंबे समय से गांव में हाईस्कूल के लिये प्रयास कर रहे हैं। अब जब गांव में स्कूल स्वीकृत हुआ तो अन्य गांव में स्कूल खोल दिया गया।