Sep 18, 2016
जांजगीर-चाम्पा। शहर के मुलमुला थाने के पुलिसकर्मियों पर युवक की मौत आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद ग्रामिणों ने पामगढ़ शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने थाना प्रभारी जितेन्द्र राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल, नरियरा गांव मुलमुला थाना अंतर्गत निवासी सतीश नोरगे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसकी मौत का आरोप थाने के पुलिसकर्मियों पर लगाया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सतीश के साथ मारपीट की जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग को लेकर नरियरा के ग्रामिणों ने पामगढ़ के शिवरीनारयण –बिलासपुर मार्ग पर चक्कजाम कर दिया। मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर डॉ.एस भारती दासन और एसपी अजय यादव ने लोगों को जांच का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी और दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।