Feb 9, 2024
HIGHLIGHTS:
· 400 यूनिट तक बिजली विभाग में बिल हाफ
· पुलिस में 1889 पदों पर भर्ती
· शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती
· राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू
रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी(OP CHOPUDHARY) ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2023-24 में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है. टैक्स की दर भी नहीं बढ़ाई गई है. 2024-25 के लिए बजट अनुमान 1,47,500 करोड़ रुपये है। पिछले पांच साल में बजट ग्रोथ 8 फीसदी रही. इस बार का बजट पिछले साल से 22 फीसदी ज्यादा है. लोक निर्माण विभाग के लिए 23,300 करोड़ रुपये का प्रावधान है. बजट में किये गये प्रावधानों से राज्य में बेहतर सड़कें बनेंगी। पुल, पुलिया, ओवरब्रिज, भवनों का निर्माण होगा। हाफ बिजली बिल योजना लागू की जायेगी। 400 यूनिट तक बिजली का आधा बिल माफ होगा। इसके लिए 1274 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
· वित्त मंत्री ओपी चौधरी(OP CHOUDHARY) ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी.
· अटल नगर, नया रायपुर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जायेगा।
· पिपरिया में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जायेगा।
· राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
· स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
· सिम्स के नवीनीकरण के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
· मेखरा रायपुर का बजट 773 करोड़ रुपए है। मनेन्द्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जायेगा।
· जानिए किसके लिए कितना बजट
· वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि लैब तकनीशियनों के 375 पद सृजित किये जायेंगे.
· 15 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे.
· आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे.
· भूमिहीन किसानों के लिए 500 करोड़ का बजट है.
· श्रमिकों के लिए श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
· बजट में 23 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का प्रावधान किया गया है.
· नई उद्योग नीति जारी करेंगे.
· साइंस सिटी के लिए 34 करोड़ का प्रावधान है.
· शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
· अंबेडकर अस्पताल में 700 करोड़ रुपए की लागत से 700 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।
· नक्सली इलाकों में तैनात जवानों की सुरक्षा
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि कला, साहित्य और खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य पुलिस बल में 1089 पद बढ़ाये जायेंगे. नक्सली इलाकों में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पाइक प्रतिरोधी जूते उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. ई-कोर्ट के लिए 596 पद सृजित किये जायेंगे. अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सिविल क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। नालंदा परिसर की तर्ज पर राज्य में 22 स्थानों पर पुस्तकालय स्थापित किये जायेंगे.
22 केंद्रीय पुस्तकालय बनाए जाएंगे
रायपुर और बिलासपुर में स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। शहरी क्षेत्रों में लोगों के आवास के लिए 1002 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 22 स्थानों पर सेंट्रल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। भवन निर्माण की बेहतर व्यवस्था छोटे मकानों के लिए होगी। इसके लिए 148 करोड़ रुपये का प्रावधान है.