Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर ने लापरवाह लोगों को लगाई फटकार, लॉकडाउन के दौरान घूमते लोगों पर कार्यवाई

image

Mar 24, 2020

रायपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के शहरों में पूर्ण लॉकडाउन है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को पेंड्रा—गौरेला की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी सड़कों पर लोगों को समझाईश देती दिखी। उन्होंने लोगों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह फालतू घूमने का समय नहीं है। अपने घरों में रहे, जिससे आप खुद और आपके परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। कलेक्टर लोगों को समझाइश देते समय बगैर मास्क के नजर आईं। उन्होंने सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

कर्फ्यू के दौरान सड़क पर घूमने वालों की गाड़ियां जब्त

दूसरी तरफ, शासन की गाइडलाइन फॉलो नहीं करने वाले लोगों को अब पुलिस के डंडे पड़ने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर और जगदलपुर, धमतरी में पुलिस ने लोगों को शर्मिंदा करने वाले पोस्टर थमाए ताकि उन्हें शर्म आए। बावजूद इसके कुछ लोगों को फर्क नहीं पड़ रहा है। बता दें कि 22 मार्च की शाम सीएम ने राज्य में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था लोग घरों में ही रहे, किराना, दूध, सब्जी, फल, बिजली, साफ-सफाई, पानी, पेट्रोल, गैस की सुविधाएं चालू रहेगी। कर्फ्यू के दौरान सड़क पर घूमने वालों की गाड़ियों को पुलिस ने जब्त की। 70 से ज्यादा बाइक और 3 कारों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। वाहनों को जब्त करके थाने में रखा गया है और लोगों को उनके घर भेज दिया गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई खमतराई थाना क्षेत्र में हुई।