Loading...
अभी-अभी:

23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिये अपना सहयोग दें - मुख्यमंत्री योगी

image

Mar 24, 2020

लखनऊः उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनता से गुजारिश की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने का प्रयास न करें। इस मामले को लेकर अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश को भी पूर्ण रूप से सहभागी बनना है। इसीलिये 16 जनपदों में आज पूरी तरह लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। मेरी प्रदेश वासियों से अपील है कि वे 23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिये अपना सहयोग दें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी से मेरी अपील है कि अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर व सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें। प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

31 मार्च तक कोरोनावायरस से बचाव बेहद ही जरूरी

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में लगे हुए सभी लोगों की सराहना करते हुए आम लोगों से अपील की है कि लाक डाउन के समय सभी लोग अपने घरों में रहें। शुक्ल ने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्कता और बचाव के लिए जो भी जरूरी कदम उठाना पड़े उसे उठाएं, क्योंकि इसी में हम सभी की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक कोरोनावायरस से बचाव बेहद ही जरूरी है। आगे भी यदि जरूरी हो तो सतर्कता बरतते रहें।